विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

पेट्रोल 1 रुपया 23 पैसे प्रति लीटर महंगा, डीजल के दाम में 89 पैसे की वृद्ध‍ि...

पिछली बार पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक मई को वृद्धि हुई थी.

पेट्रोल 1 रुपया 23 पैसे प्रति लीटर महंगा, डीजल के दाम में 89 पैसे की वृद्ध‍ि...
नई दिल्‍ली: गुरुवार से पेट्रोल की कीमत में 1.23 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत में 89 पैसा प्रति लीटर का इजाफा हो जाएगा. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को यह घोषणा की. पिछली बार पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक मई को वृद्धि हुई थी.

पिछली बार पेट्रोल की कीमत में 1 पैसा प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. 

पिछले दिनों केंद्रीय तेल मंत्रालय का कहना था कि भारत में पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारों से बचने के लिए प्री-बुकिंग करा लेने की स्थिति में ग्राहकों को पेट्रोलियम उत्पादों की होम डिलीवरी किए जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है. मंत्रालय ने बताया था कि भारत में लगभग 35 करोड़ लोग रोज़ाना पेट्रोल पंपों पर आते हैं और इन पंपों पर सालाना 25 अरब रुपये का लेनदेन होता है.

(इनपुट IANS से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com