नई दिल्ली:
पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में जनता दल युनाइटेड के नेता शरद यादव दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। शरद यादव के साथ उनकी पार्टी के दूसरे बड़े पदाधिकारी भी होंगे। गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते अपने घाटे को कम करने के लिए पेट्रोल की कीमतों में एकमुश्त 5 रुपये की बढ़ोतरी की थी जिसके खिलाफ देशभर में धरने-प्रदर्शन जारी हैं। इसी कड़ी में शरद यादव जंतर-मंतर पर धरना देंगे इससे पहले सोमवार को बीजेपी ने भी दिल्ली में चक्का जाम कर बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जंतर-मंतर, शरद यादव, विरोध प्रदर्शन