पिछले 17 दिनों से लगातार बढ़ते दामों के बीच आलम यह है कि बुधवार यानी 24 जून को डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है. बुधवार को यानी दाम लगातार बढ़ाए जाने के बाद 18वें दिन पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई, हां डीजल के दाम जरूर बढ़े हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले ही 80 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े तक पहुंचती दिख रही हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल वितरण कंपनी Indian Oil Corporation के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम बिना किसी बदलाव के 79.76 रुपए प्रति लीटर चल रहे हैं, वहीं डीजल के दामों में 48 पैसों की बढ़ोतरी के बाद यहां डीजल 79.88 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
Petrol and diesel prices at Rs 79.76/litre (no increase) and Rs 79.88/litre (increase by Rs 0.48), respectively in Delhi today. pic.twitter.com/ojKPS2XzfU
— ANI (@ANI) June 24, 2020
ध्यान दें कि देशभर में ईंधन की कीमतें बढ़ाई गई हैं लेकिन हर राज्य में वैट या स्थानीय बिक्री कर के आधार पर इनके दामों में अंतर हो सकता है. बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल के दामों में 20 पैसे और डीजल के दामों में 55 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई थी, वहीं, सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 33 पैसे और डीजल के भाव में 58 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी.
दरअसल, ऑयल कंपनियों ने वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए 82 दिनों तक रोज कीमतें बदलने के नियम को कुछ समय के लिए रोक दिया था. अब डेली रिवीजन शुरू करने के बाद ईंधन के दामों हर रोज बढ़ोतरी की जा रही है.
अगर आप हर रोज अपने फोन में तेल के दामों पर लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें.
Video: देस की बात: क्या तेल के दामों का मुद्दा भी बेरोजगारी के मुद्दे की तरह खत्म?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं