विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2013

नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता के रूप में देखती है जनता : उमा भारती

भोपाल: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने के घमासान के बीच बीजेपी की नवनियुक्त उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा कि देश की जनता में असुरक्षा की भावना है और वह मोदी को एक मजबूत नेता के रूप में देखती है।

उमा भारती ने कहा कि वह यह नहीं कह सकती कि मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाए अथवा नहीं, लेकिन वह देश की जनता की मानसिकता पहचानती हैं, जो देश में बढ़ते आतंकवाद, नक्सलवाद, सीमा पर भारतीय जवानों के साथ हुए अमानुषिक व्यवहार, कानून-व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार को लेकर असुरक्षित महसूस करती है और मोदी को एक मजबूत नेता के रूप में देख रही है।

उमा भारती ने कहा कि देश की जनता में एक मजबूत नेता की भूख है, जो आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था की स्थिति से कड़ाई से निपट सके। उन्होंने कहा कि आज जनता ऐसे नेता को पसंद नहीं करती, जो मीठी-मीठी बात करे, लेकिन काम नहीं कर सके। उमा भारती ने ने कहा कि मोदी ने न केवल गुजरात में सुशासन दिया और उसका विकास किया, बल्कि भयरहित शासन भी दिया।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा मोदी पर अपनी छवि निखारने के लिए पब्लिक रिलेशन एजेंसियों का सहारा लिये जाने संबंधी आरोपों को गलत बताते हुए उमा भारती ने कहा कि इन नेताओं को गुजरात जाकर वहां हुए विकास को देखना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com