विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2023

"मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की मुहर" : विधानसभा चुनाव के नतीजों पर यूपी के CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के सुशासन, सुरक्षा और विकास को समर्पित इस जीत की सभी प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!

"मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की मुहर" : विधानसभा चुनाव के नतीजों पर यूपी के CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुए चुनावों में तीन राज्यों में भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को दिया. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा के निर्णायक बढ़त के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी.

योगी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मिली जीत बताते हुये कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में से तीन राज्यों में भाजपा की जीत 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है."

सीएम योगी ने इस जीत पर भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दीं.

सोशल मीडिया पर अपने सिलसिलेवार संदेश में योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में तीनों राज्यों में भाजपा की विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार के सुशासन, सुरक्षा और विकास को समर्पित इस जीत की सभी प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!

मुख्यमंत्री ने तेलंगाना में भाजपा के प्रदर्शन को समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का फल बताया.

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल साइट ‘एक्‍स' पर छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान और मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत पर राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व सहित भाजपा के सभी विधायकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह शानदार जीत भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं, संगठन की कार्यशैली तथा प्रधानमंत्री जी के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतिफल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com