देश का बहुत कुख्यात नक्सली लीडर दिनेश गोप हिरासत में बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दिनेश गोप PLFI पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया का हेड है. दिनेश पर 25 लाख का इनाम झारखंड ने रखा था. वहीं 5 लाख का इनाम NIA की तरफ से भी रखा गया था. पिछले 15 साल से भारत की एजेंसियों, पुलिस और CRPF को इस नक्सली लीडर की तलाश थी. लेकिन अब जाकर दिनेश हाथ लग पाया.
दिनेश गोप झारखंड में कई सालों से नक्सली गतिविधियों में एक्टिव था. इसके खिलाफ 100 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है और इसके कई साथी अब तक फरार है. इसे सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. फिलहाल नक्सली लीडर से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें : PM मोदी ने भारत के लिए सुरक्षा का 'सुदर्शन चक्र' बनाया : गृह मंत्री अमित शाह
ये भी पढ़ें :"वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि हम सब का साझा उद्देश्य..": G7 शिखर सम्मेलन के कार्यसत्र में PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं