विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2012

महाराष्ट्र में जिला परिषद, पंचायत समितियों के लिए मतदान जारी

मुंबई: महाराष्ट्र में 27 जिला परिषदों और 309 पंचायत समितियों के लिए आज मतदान जारी है। चुनाव में कुल 20,589 उम्मीदवार मैदान में हैं। महाराष्ट्र में जिला परिषद की 1,624 सीटों के लिहाज से 7,116 उम्मीदवारों और पंचायत समितियों की 3,218 सीटों पर 13,473 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा।

प्रदेश निर्वाचन आयुक्त नीला सत्यनारायण ने कहा कि इन चुनावों में 3,89,04,388 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनमें 1,86,45,417 महिलाएं और 2,02,58,971 पुरुष हैं। कुल 59,914 मतदान केंद्र बनाये गये हैं और इनमें 7,000 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। प्रदेश के नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली जिले में विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। गढ़चिरोली में मतदान दो चरणों में सात और 12 फरवरी को होगा। मतगणना 17 फरवरी को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maharashtra Polls, Local Polls, महाराष्ट्र में चुनाव, जिला परिषद चुनाव, पंचायत चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com