शिरोमणि अकाली दल (SAD) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पटियाला में हुई हिंसा को पंजाब की आप नीत सरकार की ‘‘प्रशासनिक नाकामी और लापरवाही भरे राजनीतिक अवसरवाद'' का नतीजा बताया. पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी और इस दौरान तलवारें तक निकल आई थीं. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए गोलियां चलानी पड़ीं.
घटना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान नीत आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधते हुए सुखबीर बादल ने कहा, ‘‘प्रशासनिक नाकामी और लापरवाही भरे राजनीतिक अवसरवाद का सीधा नतीजा है जो राज्य में मौजूदा शासन का हॉलमार्क (निशान) बन गया है.''
उन्होंने कहा, ‘‘महज कुछ सप्ताह में उन्होंने शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए पंजाबियों द्वारा दशकों से किए गए बलिदान को खतरनाक साम्प्रदायिक खाई के मुहाने लाकर खड़ा कर दिया है. यह साम्प्रदायिक घृणा की राजनीति का नतीजा है जो पिछले कुछ वर्षों से आप पंजाब में कर रही है.''
वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इस राज्य पर शासन करने के लिए आम आदमी पार्टी ‘पूरी तरह अनुपयुक्त है.' संघर्ष को बड़ी चिंता का विषय करार देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि लोगों को शांति और विश्वास बनाए रखना चाहिए कि केन्द्र सरकार भारत में ऐसी गतिविधि की अनुमति नहीं देगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं