बाबा रामदेव का फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड जल्द ही देश में योग अनुसंधान पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगा। रामदेव ने यहां दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'योगा फॉर बॉडी एंड बियोंड' के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में कहा, 'हम अभी योग अनुसंधान पर काफी राशि खर्च कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही हम इस पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं।'
उन्होंने योग को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की और कहा कि योग के लिए सरकारी कोष बढ़ाया जाए, क्योंकि प्राचीन भारतीय विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'दुनिया बहुत बड़ी है। हम जल्द ही एक लाख योग प्रशिक्षक तैयार करेंगे।'
ऑल वर्ल्ड गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणब पंड्या ने इस अवसर पर कहा, 'तनाव आज की बड़ी समस्या है। सिर्फ योग ही तनाव से निजात दिला सकता है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने योग को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की और कहा कि योग के लिए सरकारी कोष बढ़ाया जाए, क्योंकि प्राचीन भारतीय विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'दुनिया बहुत बड़ी है। हम जल्द ही एक लाख योग प्रशिक्षक तैयार करेंगे।'
ऑल वर्ल्ड गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणब पंड्या ने इस अवसर पर कहा, 'तनाव आज की बड़ी समस्या है। सिर्फ योग ही तनाव से निजात दिला सकता है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं