विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2020

यात्रियों की परेशानी होगी दूर, देश में 12 सितंबर से 80 नई ट्रेनें चलेंगी

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने कहा- 80 नई ट्रेनों के लिए आरक्षण 10 सितंबर से आरंभ होगा, ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी

यात्रियों की परेशानी होगी दूर, देश में 12 सितंबर से 80 नई ट्रेनें चलेंगी
भारतीय रेलवे 80 नई ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू करेगा (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली:

रेलवे बोर्ड (Railway Board) के अध्यक्ष वीके यादव (VK Yadav) ने शनिवार को बताया कि 12 सितंबर से 80 नई ट्रेने (Trains) चलेंगी. इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संबंध में अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘80 नई विशेष ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी. इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से आरंभ होगा. ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी.''

यादव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें.''

लड़की की जिद के आगे बेबस हुआ रेलवे, इकलौती सवारी के लिए 535 Km दौड़ानी पड़ी राजधानी एक्सप्रेस

यादव ने यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com