विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2025

पार्टी ऑल नाइट! ओडिशा कलेक्टर के आवास पर पुलिसकर्मियों की मस्ती, 5 किए गए निलंबित

बालासोर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने घटना की जांच शुरू की. गार्ड रूम के पास मिली खाली शराब की बोतलों को सबूत के तौर पर इकट्ठा किया गया है.

पार्टी ऑल नाइट! ओडिशा कलेक्टर के आवास पर पुलिसकर्मियों की मस्ती, 5 किए गए निलंबित
वीडियो में पुलिसकर्मियों को शराब के नशे में संगीत पर नाचते हुए देखा गया.
बालासोर:

ओडिशा के बालासोर में जिला कलेक्टर के आवास के अंदर गार्ड रूम को पार्टी जोन में तब्दील करने के चलते पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. इनपर आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात होते हुए इन्होंने पार्टी के दौरन तेज आवाज में संगीत बजाया और शराब पी. पुलिसकर्मी बालासोर कलेक्टर सूर्यवंशी मयूर विकास के आधिकारिक आवास पर ड्यूटी पर थे. 1 जून को जब अधिकारी आधिकारिक काम से बाहर गए थे, तो पुलिसकर्मियों ने बिना अनुमति के गार्ड रूम में पार्टी का आयोजन किया. एक वीडियो में पुलिसकर्मियों को शराब के नशे में संगीत पर नाचते हुए दिखाया गया.

निलंबित किए गए लोगों में कांस्टेबल सिद्धेश्वर गोछयात, देबा माझी, सुधांशु जेना और रामचंद्र तपस्वी और हवलदार हेमंत बारिक शामिल हैं. बालासोर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने घटना की जांच शुरू की. गार्ड रूम के पास मिली खाली शराब की बोतलों को सबूत के तौर पर इकट्ठा किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com