फाइल चित्र : संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ
नई दिल्ली:
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने बुधवार को संकेत दिए कि महत्वपूर्ण विधेयकों के लंबित रहने के कारण संसद के मॉनसून सत्र की अवधि को एक बार और बढ़ाया जा सकता है।
कमलनाथ ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, यदि जरूरत हुई तो हम संसद के मॉनसून सत्र को बढ़ा सकते हैं। महत्वपूर्ण विधेयक लंबित हैं और उन्हें पारित किया जाना जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल इस बात को मानेंगे और सहयोग करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि सरकार सत्र की अवधि बढ़ाने के लिए बीजेपी और अन्य दलों के संपर्क में है। भूमि अधिग्रहण विधेयक राज्यसभा में लंबित है और यदि उच्च सदन नए संशोधनों को पारित करता है तो विधेयक को लोकसभा को वापस भेजना होगा। बताया जाता है कि सरकार ने बीजेपी के चार संशोधनों को स्वीकार कर लिया है।
सरकार इसके साथ ही महत्वपूर्ण भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (संशोधन) विधेयक, पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण विधेयक तथा आरटीआई संशोधन विधेयक को पारित कराने की इच्छुक है। मॉनसून सत्र की अवधि 30 अगस्त को समाप्त होनी थी, लेकिन इसे 6 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया। अब केवल दो दिन शेष बचे हैं, लेकिन कई विधेयक अब भी लंबित हैं। ऐसे में सरकार सत्र की अवधि को फिर से बढ़ाना चाहती है।
कमलनाथ ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, यदि जरूरत हुई तो हम संसद के मॉनसून सत्र को बढ़ा सकते हैं। महत्वपूर्ण विधेयक लंबित हैं और उन्हें पारित किया जाना जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल इस बात को मानेंगे और सहयोग करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि सरकार सत्र की अवधि बढ़ाने के लिए बीजेपी और अन्य दलों के संपर्क में है। भूमि अधिग्रहण विधेयक राज्यसभा में लंबित है और यदि उच्च सदन नए संशोधनों को पारित करता है तो विधेयक को लोकसभा को वापस भेजना होगा। बताया जाता है कि सरकार ने बीजेपी के चार संशोधनों को स्वीकार कर लिया है।
सरकार इसके साथ ही महत्वपूर्ण भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (संशोधन) विधेयक, पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण विधेयक तथा आरटीआई संशोधन विधेयक को पारित कराने की इच्छुक है। मॉनसून सत्र की अवधि 30 अगस्त को समाप्त होनी थी, लेकिन इसे 6 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया। अब केवल दो दिन शेष बचे हैं, लेकिन कई विधेयक अब भी लंबित हैं। ऐसे में सरकार सत्र की अवधि को फिर से बढ़ाना चाहती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं