विज्ञापन
6 days ago
नई दिल्ली:

Parliament Winter Session: लोकसभा और राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मुद्दे को लेकर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा को स्थगित कर दिया गया. वहीं राज्यसभा में थोड़ी शुरुआती शांति दिखी. इस दौरान केरल से इकलौते बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने सबका ध्यान खींचा. बीजेपी के टिकट पर त्रिशूर से जीतकर आए और केंद्रीय राज्यमंत्री गोपी अनूठी कमीज के साथ सदन में आए थे. दरअसल उनकी सफेद कमीज पर भगवान कृष्ण की तस्वीर छपी थी.  

Parliament Winter Session:

विपक्ष के गतिरोध की वजह से संसद की कार्रवाई नहीं चल पा रही: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल

इंडिया ब्लॉक में अंदरुनी गतिरोध पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने NDTV से कहा कि इंडिया ब्लॉक एक सिद्धांतहीन राजनीतिक गुट है जो 2024 के इलेक्शन से पहले सत्ता हासिल करने के लिए बनाया गया. 

यह एक दिशाहीन गठबंधन है, विपक्ष के गतिरोध की वजह से संसद की कार्रवाई नहीं चल पा रही है.

लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.

केरल के BJP सांसद की अनोखी शर्ट

राज्यसभा में आज केरल के BJP सांसद सुरेश गोपी एक अनोखी शर्ट में नजर आए. उन्होंने जो शर्ट पहनी हुई थी उसमें भगवान कृष्ण की तस्वीर बनीं हुई थी.

राज्यसभा की कार्यवाही आज दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

सोमवार को भी संसद की कार्यवाही के शुरुआती घंटे हंगामे की भेंट चढ़ गए. लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में शुरुआत में थोड़ी शांति रही, लेकिन इसके बाद हंगामा शुरू हो गया, जिससे सभापति ने कार्यवाही स्थगित कर दी.   

12 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

मणिपुर और अन्य मुद्दों पर राज्यसभा सांसदों द्वारा दिए गए नोटिस

आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है, जिसमें दिल्ली में "बिगड़ती" कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की गई है. डीएमके सांसद टी शिवा ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया है. कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने पंजाब में धान खरीद के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण नोटिस दिया.

दुनिया को बांग्लादेश हिंसा पर हस्तक्षेप करना चाहिए: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, "मुझे लगता है कि जिस तरह से कट्टरपंथी हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं, उन्हें (हिंदुओं को) बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, कानूनी तौर पर, संतों को कैद किया जा रहा है. भारत ने सख्त रुख दिखाया है, लेकिन दुनिया को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए."

विपक्षी गठबंधन ने की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल पेश करेंगे विधेयक

केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल तटीय नौवहन विनियमन से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करने, तटीय व्यापार को बढ़ावा देने और इसमें घरेलू भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक विधेयक पेश करेंगे.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अजमेर दरगाह और संभल मुद्दे पर 267 के तहत राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com