संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को संसद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने की हिदायत दी. साथ ही स्पीकर ने कहा कि बार-बार परिसर में प्रदर्शन ना करें नहीं तो कार्रवाई करनी पड़ेगी. पहले सभी सांसद वंदे मातरम के लिए खड़े हुए. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं राज्य सभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद कार्यवाही फिर शुरू हुई. जिसके बाद राज्य सभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. बीते दिन संसद में धक्का-मुक्की की वजह से जोरदार हंगामा हुआ. आज भी संसद परिसर में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन हो रहा है. वहीं विपक्षी दलों की तरफ से भी प्रदर्शन हो रहा है. गुरुवार को संसद में प्रदर्शन के दौरान हुए धक्का-मुक्की में ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए थे. इस मुद्दे पर विपक्ष और बीजेपी के सांसद एक-दूसरे को घेरते और आरोप लगाते नजर आएं. इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले लगाए हैं. वे नई एफआईआर लाते हैं और झूठ बोलते हैं...यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है."
LIVE UPDATES:
राज्य सभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा के बाद आज राज्य सभा की कार्यवाही भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. आज भी संसद परिसर में बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं विपक्षी दलों का भी बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. बीते दिन संसद में हुई धक्का-मुक्की पर बीजेपी और कांग्रेस सांसद आज भी एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं.
स्पीकर ओम बिरला की सांसदों को नसीहत
आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को संसद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने की हिदायत दी. साथ ही स्पीकर ने कहा कि बार-बार परिसर में प्रदर्शन ना करें नहीं तो कार्रवाई करनी पड़ेगी. पहले सभी सांसद वंदे मातरम के लिए खड़े हुए. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं राज्य सभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई
राज्य सभा की कार्यवाही भी स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. राज्य सभी की कार्यवाही भी आज 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बीते दिन संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई. जिसमें बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए थे. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया. इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित
आज संसद का शीतकालीन सत्र था. लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
सीढ़ियों पर चढ़ने से रोक रहे थे... ; संसद परिसर की धक्का-मुक्की पर सपा सांसद जया बच्चन
दिल्ली: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने संसद परिसर में धक्का मुक्की की घटना पर कहा, "...यह मानव सृजित घटना थी. वे(सत्ता पक्ष के सांसद) लोगों को सीढ़ियों पर चढ़ने से रोक रहे थे. मैंने ये सब देखा है... आप सीढ़ियों को कैसे ढक सकते हैं?..."
शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस सांसद राहुल के खिलाफ एफआईआर होने पर क्या बोलीं?
शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होने पर कहा, "यह FIR गृह मंत्री से दोष हटाने के लिए एक भ्रामक रणनीति है... उन्हें(अमित शाह) देश से माफी मांगनी होगी, उन्होंने राज्यसभा में जो कुछ भी कहा उसके लिए माफी मांगनी होगी."
राहुल के खिलाफ एफआईआर होने पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होने के मामले पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले लगाए हैं. वे नई FIR लाते हैं और झूठ बोलते हैं... यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है."
INDIA अलायंस के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में INDIA अलायंस के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.
निशिकांत दुबे ने शाह की एडिटिड वीडियो शेयर करने के आरोप में राहुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
राहुल गांधी पर गृह मंत्री अमित शाह का ‘‘आपराधिक तौर पर एडिटिड’’ भाषण दिखाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अध्यक्ष ओम बिरला को विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा है. बिरला को भेजे पत्र में दुबे ने आरोप लगाया कि गांधी ने सोशल मीडिया, विशेषकर ‘एक्स’ पर शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण को तोड़-मरोड़ कर उसके ‘‘संपादित’’ अंश को साझा करके ‘‘राजनीतिक दिवालियापन’’ का एक और उदाहरण पेश किया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य जनता की भावनाओं को भड़काना तथा संसद और देश की गरिमा को कम करना है.
संसद में राहुल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
संसद में आज एनडीए के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते दिन संसद में धक्का मुक्की हुई. जिसमें दो बीजेपी सांसद घायल हो गए. बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के धक्का देने की वजह से वो नीचे गिरे और उन्हें चोट लग गई. जिसके बाद बीजेपी के घायल सांसदों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर इंडिया ब्लॉक का मार्च
इंडिया ब्लॉक गुरुवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबडेकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध मार्च है. यह विरोध मार्च संसद भवन परिसर से लेकर विजय चौक तक किया जाएगा. 19 दिसंबर को भी संसद में इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और उनसे इस्तीफे की मांग की थी. इस दौरान पक्ष प्रतिपक्ष के सांसदों के बीच धक्का मुक्की भी हुई थी. जिसमें दो भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल भी हुए थे.
राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को नोटिस भेजा गया है, गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर चलाने के लिए दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. स्पीकर से कहा मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजें. यह भी अपील की है कि जब तक समिति इस मामले में फ़ैसला नहीं करती, राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाए.