संसद के मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है. इस सत्र की शुरुआत 21 जुलाई को हुई थी. बीते एक महीने में संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया. खास तौर पर बिहार में SIR का मुद्दा सदन के अंदर और बाहर छाया रहा. विपक्षी सांसद सदन में SIR पर चर्चा की मांग कर रहे हैं.
बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन अहम बिल पेश किए. विपक्ष ने इन तीनों को बिलों के विरोध में सदन में जमकर हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के बीच ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूरी तरह से बैन लगाने वाले ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल 2025 को लोकसभा में पास हुआ.
Parliament Monsoon session 2025 Live:
SIR पर विपक्ष के हंगामे में धुला मॉनसून सत्र
बिहार में मतदाता सूची के सघन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष ने संसद में लगातार हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से सिर्फ एक विधेयक को छोड़कर बाकी सारे बिल हंगामे के बीच पारित कराने पड़े.अगर आज के लोकसभा की कार्य सूची को देखे तो आज भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री और 2047 तक विकसित भारत के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर शुरू हुई विशेष चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही दोपहर का 3:30 से 6 बजे का समय प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस के लिए नियत किया गया है.
वहीं, राज्यसभा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025’, ‘संघ राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2025’ और ‘जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025’ को संयुक्त तौर पर पेश करेंगे और इस बिल को जेपीसी को भेजने की सिफारिश करेंगे। वहीं राज्यसभा में भी आज प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस के लिए समय नियत किया गया है.
इस सत्र में होनी थी 18 बैठकें
आपको बता दें कि जिस समय इस सत्र की शुरुआत हो रही थी उस दौरान ये तय किया गया था कि 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच चलने वाले इस मॉनसून सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी. जबकि इस दौरान 15 से ज्यादा बिल पाश होने थे. केंद्र सरकार को 8 नए बिलों को पेश करना था जबकि 7 पुराने लंबित बिलों को भी सदन के पटल पर रखा जाना था.