Parliament Budget Session 2022: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज 'द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022' पेश किया गया. इस बिल के तहत पुलिस को विशेष अधिकार मिलेगा. इसके अलावा आज और भी कई अहम मुद्दों पर संसद में चर्चा की जाएगी. वहीं सदन में विपक्ष ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा है.
क्या है 'द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022'
"आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022" ("The Criminal Procedure (Identification) Bill, 2022") में किसी अपराध के मामले में गिरफ्तार और दोषसिद्ध अपराधियों का रिकार्ड रखने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग की अनुमति देने का प्रस्ताव किया गया है.
बता दें कि इस बार कोरोना संकट को देखते हुए बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया गया है. पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 11 फरवरी को खत्म हो गया था. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च को शुरू हुआ है, जो कि 8 अप्रैल को समाप्त होगा.
Parliament Budget Session 2022 Live Updates:
बंगाल बीजेपी के सांसदों ने संसद के गांधी प्रतिमा के सामने बंगाल विधानसभा में हुई घटना को लेकर प्रदर्शन किया. इन सांसदों ने आरोप लगाया की बंगाल विधानसभा में पुलिस के वेश में मार्शल का इस्तेमाल किया गया. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि एक दिन वह भी आएगा, जब बंगाल विधानसभा में किसी बीजेपी विधायक की हत्या कर दी जाएगी. बंगाल में गणतंत्र तो था ही नहीं, एक जगह जहां बचा था. हमने कभी भी इस तरह की घटना विधानसभा में नहीं देखी है. मैं चार बार विधायक रहा हूं, पुलिस को सिविल ड्रेस में मार्शल बनाकर लाए गए थे. जो मासूम थे, वह इस तरह की घटना नहीं कर सकते. स्पीकर के निर्देश पर यह घटना घटी. यह गणतंत्र के लिए सबसे बड़ा काला दिन है. किसी दिन ऐसा भी होगा कि विधायक की हत्या कर दी जाएगी. वहां कानून का शासन नहीं है ममता बनर्जी जाकर आदेश देते रहती हैं.
That is why we have brought the Criminal Procedure (Identification) Bill, 2022. The Bill will not only help our investigation agencies but also increase prosecution. There is also a chance of an increase in conviction rate in courts through this: MoS MHA Ajay Mishra Teni (2/2) pic.twitter.com/KtQ7bJ2j8W
- ANI (@ANI) March 28, 2022
शिवसेना ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स/ड्यूटी घटाने की मांग की है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि सरकार सत्ता में आने के बाद से 18 बार टैक्स बढ़ा चुकी है.
SHOCKER.
- Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 28, 2022
Every member of Oppn was in their seat. Yet RS adjourned till 12 noon. Zero Hour WASHED OUT.
BJP running away from discussion on PRICE RISE. BJP don't want #Parliament to run. Show TV footage: country will know truth.
Hon.Chairman, Sir. You are an honorable man
बीजेपी नेता सुकान्त मजूमदार ने कहा कि बंगाल में कोई लोकतंत्र नहीं है. धारा 355 लगाया जाए. एमपी पर हमले हो रहे हैं.
लोकसभा में बीजेपी नेता अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि मैं 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ा था, उस समय मेरे खिलाफ कोई मुकदमा हो या मैं कभी थाने गया हूं, अगर इस तरह आप साबित कर देंगे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
सीपीएम सांसद वी शिवदासन (V Sivadasan ) ने दो दिवसीय कर्मचारियों की हड़ताल पर नियम 267 के तहत आज राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया.