
चंडीगढ़ में पिछले साल 10 सितंबर को सेक्टर 10 में कोठी में किए गए हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट मामले में NIA ने कई बड़े खुलासे किए हैं. NIA ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में कहा गया है कि उस दौरान कोठी में धमाके के लिए जिस हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया था वो पाकिस्तान में तैयार किया गया था. वह पाकिस्तान में बना HG-84 था. NIA ने चार्जशीट में पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और यूएसए से ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर से आतंकी बने हैप्पी पसियां को भी बतौर आरोपी शामिल किया है.इन दोनों ही आतंकियों के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया गया. ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते चंडीगढ़ में हैंड ग्रेनेड भेजे जाने की आशंका है. इस मामले में NIA ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है और अब मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी.
आपको बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक कोठी में एक ऑटो से आए कुछ लोगों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला किया था. जिससे घर के टूट गए थे. हाउस नंबर 575 में घर का शीशा टूट जाने की बात सामने आई थी. घटना में किसी को चोट नहीं लगी थी. अब इस मामले में जांच के दौरान दावा किया गया है कि इस घटना में निशाने पर पंजाब के रिटायर SP (Retired SP of Punjab) थे. वो आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच कर चुके हैं.
इस मामले में अमेरिका और पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी पर एजेंसियों को शक था. साल 2023 में भी पूर्व एसपी पर अटैक की योजना बनाई गई थी और इसी कोठी की रेकी की गई थी लेकिन प्लान फेल हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं