विज्ञापन

पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप और भारत विरोधी साजिश... यूपी एटीएस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने बताया कि अजमल एक इंस्‍टाग्राम आईडी से जुड़ा था, जिसे उसामा माज शेख चलाता था. उसामा और अजमल मिल कर देश विरोधी प्रचार किया करते थे.

पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप और भारत विरोधी साजिश... यूपी एटीएस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने अजमल अली (बाएं) और उसामा माज शेख (दाएं) को गिरफ्तार किया गया है.
  • यूपी एटीएस ने देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
  • UP एटीएस ने बताया कि दोनों आरोपी विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म्‍स के जरिए पाकिस्‍तानियों के संपर्क में थे.
  • दोनों आरोपी भारत की चुनी हुई सरकार को गिराकर शरिया लागू करने और मुस्लिम युवकों को भड़काने की साजिश कर रहे थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश एटीएस ने देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने बताया कि दोनों आरोपी विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म्‍स के जरिए कई पाकिस्‍तानी व्‍यक्तियों के संपर्क में थे. एटीएस को  'Reviving Islam' नाम के एक व्‍हाट्सएप ग्रुप के बारे में पता चला था, जिसके तीन एडमिन सहित करीब 400 पाकिस्‍तानी सदस्‍य हैं. पुलिस को इस ग्रुप में उत्तर प्रदेश के एक शख्‍स के जुड़े होने की जानकारी मिली थी. यूपी एटीएस लगातार ऐसे लोगों और उनकी गतिविधियों पर नजर रखती है.

एटीएस को पता चला कि 'Reviving Islam' नाम के ग्रुप से उत्तर प्रदेश के अजमल अली का मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ है. अजमल अमरोहा का रहने वाला है. अजमल पर आरोप है कि वो  कई सोशल  मीडिया प्लेटफॉर्म से राष्ट्रविरोधी और गैर मुस्लिम धर्म के लोगों के खिलाफ विचारधारा का प्रसार कर रहा है. 

भारत की सरकार को गिराने की साजिश 

एटीएस ने बताया कि अजमल को  पूछताछ के लिए ATS हेडक्वार्टर बुलाया गया था. उसने पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया. अजमल ने बताया कि वह व्हाट्सएप पर रिवाइविंग इस्लाम ग्रुप के अलावा और भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई पाकिस्‍तानी व्‍यक्तियों के संपर्क में था. 

इस मामले में एटीएस ने बताया कि अजमल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक इंस्‍टाग्राम आईडी से जुड़ा था, जिसे उसामा माज शेख पुत्र माज शेख चलाता है. वह महाराष्‍ट्र के ठाणे का रहने वाला है. उसामा और अजमल मिल कर देश विरोधी प्रचार किया करते थे. दोनों इंस्टाग्राम और सिग्नल से यह काम कर रहे थे. इनमें भारत विरोधी बातें होती थी. साथ ही भारत की चुनी हुई सरकार को गिराकर शरिया लागू करने की बात भी की जाती थी. 

महाराष्‍ट्र ATS की मदद से उसामा को पकड़ा

इसी सिलसिले में एक अगस्त को लखनऊ में ATS थाने में केस दर्ज हुआ था. फिर अजमल को गिरफ्तार किया गया. उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं उसामा माज शेख के यूपी को ATS ने महाराष्ट्र की ATS की मदद से आज गिरफ्तार किया है.  

दोनों आरोपी भारत में गजवा-ए-हिंद करके शरिया का कानून लागू करना चाहते थे. साथ ही दोनों मुस्लिम नवयुवकों को गैर मुस्लिमों के प्रति भड़काकर उनमें रोष पैदा करते थे, जिससे उन्‍हें भारत विरोधी और आपराधिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया जाए.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com