
- बिहार सरकार ने चुनाव से पहले प्रशासनिक बदलाव करते हुए नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की है.
- रिटायरमेंट से पहले ही अमृत लाल मीणा की जगह 1991 बैच के IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव बनाया गया है.
- प्रत्यय अमृत 1 सितंबर 2025 से बिहार के मुख्य सचिव का कार्यभार संभालेंगे. अधिसूचना 27 दिन पहले जारी कर दी गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार सरकार ने प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. अमृत लाल मीणा की जगह प्रत्यय अमृत नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर 27 दिन पहले ही अधिसूचना जारी कर दी है.
बिहार सरकार ने वर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के रिटायरमेंट से पहले ही नए मुख्य सचिव की नियुक्ति कर दी है. 1991 बैच के IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत 1 सितंबर 2025 से नए मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे.

फिलहाल बिहार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग का भी नेतृत्व किया था और कोविड-19 महामारी के दौरान उन्हें स्वास्थ्य विभाग का प्रभार भी सौंपा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं