
- बदायूं की युवती का आरोप है कि आरोपी ने हिंदू बताकर दिल्ली ले जाकर उसका रेप किया और धर्म परिवर्तन का दबाव डाला.
- आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो बनाए और जान से मारने की धमकी देकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.
- पुलिस ने आरोपी और साथियों को गिरफ्तार कर हुक्का बार बंद कराया था, लेकिन बाद में आरोपी जेल से छूट गया.
यूपी के बदायूं जिले में धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 2022 में शुरू हुई इस कहानी में पहले दोस्ती, फिर विश्वास, फिर जाल, और अंत में जबरन संबंध और धर्म परिवर्तन का दबाव शामिल है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी खुद को हिंदू बताकर दिल्ली ले गया, ब्लैकमेल किया, अश्लील वीडियो बनाए और फिर जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के बाद भी पुलिस चुप रही, लेकिन सीएम और डीजीपी को पत्र भेजने पर मुकदमा दर्ज हुआ. फिलहाल मामले में पुलिस अधिकारी बोलने से बचते नजर आए. क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में......
दिल्ली में किया पीड़िता से रेप
बदायूं शहर की रहने वाली युवती ने सदर कोतवाली में धर्म परिवर्तन का दबाव दुष्कर्म और ब्लैमेलिंग का एक मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि जुलाई 2022 में शहर के मीराजी चौकी की रहने वाली उसकी सहेली उसे हुक्का बार ले गई, जहां उसकी मुलाकात शिवम उर्फ बबी नामक युवक से कराई गई. उस समय उसके माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बंधा था और उसने खुद को हिंदू बताया था. लेकिन बाद में उसका असली नाम अरबाज अली खान निकला. आरोपी ने दिल्ली ले जाकर पीड़िता से दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने पीडिता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी.
बनाए अश्लील वीडियोज भी
पीड़िता का आरोप है कि उसे नशा देकर हुक्का बार में अश्लील वीडियो बनाए गए. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अरबाज व उसके साथियों को जेल भेजकर हुक्का बार सितंबर 2022 में बंद करवा दिया. इसके बाद अरबाज जेल छूट कर आया और 14 सितंबर 2022 को उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दिल्ली ले गया जबकि उस समय उसकी उम्र 16 साल थी. यहां उसने पीड़िता को रोहिणी वेस्ट में एक फ्लैट में रखा, जबरन प्रतिबंधित मांस खिलाया गया, दरगाहों और धार्मिक स्थलों पर ले जाकर उस पर मानसिक दबाव डाला गया. पीड़िताने बताया कि अरबाज, दिल्ली में एक न्यायिक अधिकारी का ड्राइवर है. इसी रसूख का इस्तेमाल करके वह उसे धमकी देता रहा.
पुलिस का अभी कुछ बताने से इनकार
युवती ने बताया कि आरोपी के साथ कई मुस्लिम युवक हुक्का बार में आते थे. वो हिंदू लड़कियों को फंसाकर अश्लील वीडियो बनाते, फिर धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए मजबूर करते थे. इनमें फैज खान, अनस अली सिद्दीकी, रियान पठान और अदनान जैसे नाम सामने आए हैं.
मुकदमा फिलहाल सिर्फ अरबाज अली पर दर्ज हुआ है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले में पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने ऑन कैमरा कुछ बोलने से इंकार कर दिया. उनका कहना था कि मामला पुराना है और पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज करके जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे सवाल उठता है कि क्या पीडिता को न्याय मिल पाएगा.
(बदायूं से अरविंद सिंह की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं