प्रतीकात्मक तस्वीर...
जम्मू:
जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और आम नागरिकों को निशाना बनाकर की गई भारी गोलाबारी में मंगलवार को सात महिलाएं घायल हो गईं.
पाक की ओर से बीएसएफ की दो से तीन चौकियों को निशाना बनाकर गोले दागे गए. पाक की ओर से गोलाबारी से बचने के लिए कई सरहदी गांवों को खाली करा दिया गया है. सीमा पर रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वो घरों से बाहर न निकलें. बीएसएफ की जबाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स के पांच से छह चौकियों को तबाह कर दिया गया है. बीएसएफ के मुताबिक हम पाकिस्तान की हर हरकत का माकूल जबाब देंगे.
पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें सात महिलाएं जख्मी हो गईं. पुलिस ने कहा, "बीएसएफ की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है और इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर से भारी गोलाबारी चल रही है. घायलों को स्थानीय चिकित्सालयों में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई, जहां से उन्हें जम्मू के सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल में विशेष उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है."
पाक की ओर से बीएसएफ की दो से तीन चौकियों को निशाना बनाकर गोले दागे गए. पाक की ओर से गोलाबारी से बचने के लिए कई सरहदी गांवों को खाली करा दिया गया है. सीमा पर रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वो घरों से बाहर न निकलें. बीएसएफ की जबाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स के पांच से छह चौकियों को तबाह कर दिया गया है. बीएसएफ के मुताबिक हम पाकिस्तान की हर हरकत का माकूल जबाब देंगे.
पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें सात महिलाएं जख्मी हो गईं. पुलिस ने कहा, "बीएसएफ की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है और इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर से भारी गोलाबारी चल रही है. घायलों को स्थानीय चिकित्सालयों में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई, जहां से उन्हें जम्मू के सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल में विशेष उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू, आरएस पुरा सेक्टर, पाकिस्तानी रेंजर्स, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), मोर्टार, Jammu, RS Pura Sector, RS Pura Sector Ceasefire Violation, Pakistani Rangers, Border Security Force, BSF, Mortar Attack