विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2018

पाकिस्तान की ओर से आईबी पर कई भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर हो रही गोलाबारी

पूरे आईबी पर पाक की ओर से गोलीबारी की गई. बीएसएफ की 40 चौकियों को पाकिस्तान की ओर से निशाना बनाकर फायरिंग की गई. 

पाकिस्तान की ओर से आईबी पर कई भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर हो रही गोलाबारी
भारतीय सेना का जवान.
नई दिल्ली: पाक की ओर से इंटरनेशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल पर लगातार युद्धविराम उल्लंघन शुक्रवार रात भी किया गया. पूरे आईबी पर पाक की ओर से गोलीबारी की गई. बीएसएफ की 40 चौकियों को पाकिस्तान की ओर से निशाना बनाकर फायरिंग की गई. कल ही सुंदरबनी एलओसी पर फायरिंग हुई थी. छोटे हथियारों से लेकर मोर्टार तक से फायरिंग हो रही है. 

सुबह 5.30 बजे से आरएस पूरा सेक्टर में आज फिर पाक फायरिंग शुरू हो गई. बीएसएफ और सेना की जवाबी कार्रवाई जारी है. इनके मुताबिक प्रभावशाली और असरदार जवाब दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें : आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन, पाक की फायरिंग से 2 लोगों की मौत, 3 घायल

शुक्रवार को पाक फायरिंग में एक बीएसएफ का और एक सेना का जवान शहीद हो गया था. बीएसएफ के जवान जसपाल सिंह और सेना के जवान सैम अब्राहम शहीद हो गए हैं.  साथ में पाक गोलीबारी में जम्मू इलाके में दो लोगों की मौत और 24 घायल हो गए हैं. आज कोई नुकसान की खबर नहीं है. 

VIDEO: सीमा से रिपोर्टिंग

उधर बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को बीएसएफ के जवाबी कार्रवाई में 10 पाकिस्तानी रेंजर मारे गए हैं. 
17 और 18 जनवरी से रोजाना जम्मू इलाके के आईबी फायरिंग पर हो रही हैं. पाक फायरिंग को देखते हुए जम्मू के बॉर्डर इलाके के स्कूल बंद है. पाक फायरिंग की आड़ में आतंकी घुसपैठ कराना चाहता है. सेना और बीएसएफ मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com