विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

दुश्मन ने पलटवार को महसूस कर पिछले दो दिनों से गोलीबारी रोक दी है: मनोहर पर्रिकर

दुश्मन ने पलटवार को महसूस कर पिछले दो दिनों से गोलीबारी रोक दी है: मनोहर पर्रिकर
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की फाइल फोटो
पणजी: रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पिछले दो दिनों से सीमा पार से होने वाली गोलीबारी थम गई है, क्योंकि दुश्मन पलटवार को महसूस कर रहा है.

पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ स्तर की बातचीत का अनुरोध किए जाने की तरफ इशारा करते हुए पर्रिकर ने कहा, 'लक्षित हमले के बाद कायराना हरकतें जारी थीं, जिस पर हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा पर कड़ा पलटवार किया. उनके हमलों पर हमारा पलटवार करारा था.'

गोवा के संखलिम गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, 'परसों हमें उनकी तरफ से फोन आया, जिसमें पलटवार रोकने का अनुरोध किया गया.' उन्होंने कहा, 'हमने उनसे कहा कि हमें (पलटवार) रोकने में कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि हमें इसमें दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उन्हें भी ये सब रोकना होगा. पिछले दो दिन से सीमा पार से गोलीबारी थम गई है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, संघर्षविराम उल्लंघन, भारत-पाक संबंध, सीमा पार से गोलीबारी, Manohar Parrikar, Ceasefire Violation, Indo Pak Relation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com