विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2020

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी कोविड-19 से संक्रमित, देश में अबतक 4500 लोगों की हो चुकी है मौत

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पृथक-वास में हैं.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी कोविड-19 से संक्रमित, देश में अबतक 4500 लोगों की हो चुकी है मौत
पाकिस्तान के विदेश मंत्री कोरोना से हुए संक्रमित
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पृथक-वास में हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता ने ट्विटर पर लिखा कि आज शाम उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और तत्काल पृथक-वास में चले गए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला है. अल्ला के शुक्र से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं. मैं घर से अपना काम करता रहूंगा. कृपया मेरे लिए दुआएं कीजिए.'' पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 2,21,000 के पार चले गये हैं और यहां 4,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

इधर भारत में भी कोरोना का कहर जारी है. देश में हर रोज कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. 3 जुलाई, 2020 यानी शुक्रवार को देश में 20,000 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 20,903 केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6.25 लाख के पार पहुंच गया है. देश में कोरोना के कुल 6,25,544 केस हो चुके हैं. कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 18,213 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत हुई है. 
 

VIDEO:15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com