पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा के पास बसे भारत के रिहायशी इलाकों में एक बार फिर गोलीबारी की है। इससे अखनूर में आठ स्थानीय निवासी घायल हो गए, जिनमें पांच एक ही परिवार के हैं।
घायलों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जम्मू−कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू के उस अस्पताल में पहुंचे, जहां घायल ग्रामीण भर्ती हैं। पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार फायरिंग से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बसे भारतीय परेशान हैं और वे अपने गांव छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
वहीं जम्मू से करीब 40 किलोमीटर दूर आरएस पुरा के सुचेतगढ़ सेक्टर के बीओपी कोरोटाना पोस्ट और चिनाज पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। सीमा पार से पाकिस्तान ने मोर्टार और रॉकेट दागे हैं। दोनों जगहों पर यह फायरिंग गुरुवार रात करीब 9 बजे शुरू हुई और सुबह करीब 5 बजे तक जारी रही। पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 16 जगहों पर फायरिंग की गई है। जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी फायरिंग की।
इधर, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चीन से लौटते वक्त पत्रकारों से कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बेहद निराश हैं। मनमोहन ने यह बयान पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगातार हो रही युद्धविराम उल्लंघन की घटनाओं को लेकर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं