पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, 26 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में सेना आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन चला रही है. ये वही आतंकी हैं जिन्होंने मंगलवार की शाम यहां आए पर्यटकों पर हमला किया. इस हमले अभी तक 26 पर्यटकों के मारे जानें की पुष्टि हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस हमले की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही हालात का जायजा लेने दिल्ली से कश्मीर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने भी अपने सऊदी अरब के दौरे को बीच में छोड़कर ही स्वेदश लौट रहे हैं. इस आंतकी हमले में अभी तक 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. घाटी में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. बीते डेढ़ दशक यानी 15 वर्षों की बात करें तो इस तरह का यह 11वां बड़ा हमला है. जिनमें अभी तक 227 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. आज हम आपको जम्मू-कश्मीर में हुए ऐसे आतंकी हमलों की पूरी टाइमलाइन बताने जा रहे हैं...
जम्मू-कश्मीर में 2000 के बाद आम लोगों पर हुए आंतकी हमलों की पूरी टाइमलाइन...
अनंतनाग जिले में अल्पसंख्यक सिखों पर हुआ हमला
ये आतंकी हमला 21 मार्च 2000 की रात को अनंतनाग जिले के छत्तीसिंहपोरा गांव में किया गया था. इस हमले में आतंकियों ने अल्पसंख्यक सिख समुदाय को निशाना बनाया गया था. इस आतंकी हमले में कुल 36 लोगों की जान गई थी. जबकि कई लोग घायल भी बताए गए थे.
पहलगाम के नुनवास बेस पर आतंकी हमला
इसी साल यानी 2000 के अगस्त पहलगाम के नुनवान बेस कैंप हुए आतंकी हमले में अमरनाथ तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाया गया है. इस हमले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ कुल 32 तीर्थ यात्रियों की हत्या की गई थी.
अमरनाथ यात्रियों पर फिर हुआ हमल
जुलाई 2001 में भी अमरनाथ यात्रियों को आतंकियों ने निशाना बनाया. इस हमले में आतंकियों ने 13 लोगों की हत्या की थी. ये हमला अनंतनाग के शेषनाग बेस कैंप पर हुआ था.
विधानमंडल परिसर पर हुआ था फिदायीन हमला
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में राज्य विधानमंडल परिसर पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में उस दौरान 36 लोग मारे गए थे जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
चंदनवारी कैंप में हमला
2002 में कश्मीर के चंदनवारी बेस कैंप पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 11 अमरनाथ यात्री मारे गए थे .
दक्षिण कश्मीर में हुआ था बड़ा हमला
ये हमला 23 नवंबर 2002 को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर हुआ था. हम इस हमले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से विस्फोट किया गया था. इस हमले में 9 सुरक्षाकर्मी, तीन महिलाएं और दो बच्चों समेत 19 लोगों की जान चली गई थी.
23 मार्च 2003 को हुआ हमला - इस हमले में आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के नंदीमार्ग गांव में 11 महिलाओं और 2 बच्चों सहित कम से कम 24 कश्मीरी पंडिंतों की हत्या कर दी थी.
13 जून 2005 - पुलवामा को एक बार फिर आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था. यह हमला एक सरकारी स्कूल के सामने भीड़भाड़ वाले बाजार में विस्फोटकों से लदी कार से विस्फोट किया था. इस हमले में 2 स्कूली बच्चों समेत कुल 13 लोग मारे गए थे.
12 जून 2006- आतंकियों ने इस बार कश्मीर के कुलगाम को अपना निशाना बनाया था. इस हमले में 9 नेपाली नागरिक और बिहारी मजदूर मारे गए थे.
10 जुलाई 2017 - कश्मीर के कुलगाम में अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही बस पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई थी.
22 अप्रैल 2025 - पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकियों ने टूरस्टों को अपना निशाना बनाया. इस हमले 26 पर्यटकों के मारे गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं