
अदालत ने पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एयरसेल-मैक्सिस सौदे में चिदंबरम से पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय के सामने हुये पेश
कोर्ट ने लगाई है 10 जुलाई तक गिरफ्तारी पर रोक
एयरसेल मैक्सिस डील मामले में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की
ईडी इस मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ती से पहले ही पूछताछ कर चुका है. चिदंबरम ने पिछले सप्ताह विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी की अदालत के समक्ष आवेदन देकर मामले में ईडी की गिरफ्तारी से राहत देने का आग्रह किया था.
वीडियो : पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक
अदालत ने ईडी को इस मामले में पांच जून तक चिदंबरम के खिलाफ कोई कार्रवाई करने या गिरफ्तार करने से मना किया है. इससे पहले , इ्रडी ने चिदंबरम को 30 मई को पेश होने को कहा था. उसके बाद चिदंबरम ने अदालत में अर्जी दी. एयरसेल - मैक्सिस मामला विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड द्वारा मेसर्स ग्लोबल कम्युनिकेशंस होल्डिंग सर्विसेज लि . को 2006 में एयरसेल में निवेश की मंजूरी देने से संबंधित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं