हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. उधर INX मीडिया मामले में जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम जमानत देने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार कर दिया है. वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने कहा है कि हम करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को आमंत्रित करेंगे. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश और बिहार में बीते तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्तव्यस्त है. लगातार हो रही बारिश की वजह से स्कूल,कॉलेज, अस्पताल से लेकर जेल तक में पानी भर गया है. इसके अलावा एक अक्टूबर यानी मंगलवार से कई चीजों के नियम बदल जाएंगे और यह बदलाव आपकी रोजमर्रा जिंदगी से जुड़े हुए हैं. सबसे पहले तो आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट करवाना होगा.
Haryana Assembly Election: BJP ने जारी की 78 उम्मीदवारों की सूची, देखें पूरी LIST
हरियाणा में कुल 90 सीटें हैं. बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में शामिल हुए रेसलर बबिता फौगाट और योगेश्वर दत्त को भी टिकट दिया है. बबिता फौगाट को दादरी से और योगेश्वर दत्त को सोनीपत के बरौदा से टिकट दिया है.
INX मीडिया मामला : हाईकोर्ट ने पी. चिदंबरम को नहीं दी जमानत, कहा- गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं
अपने आदेश में हाईकोर्ट ने कहा कि हालांकि इस बात की कोई आशंका नहीं है कि चिदंबरम सबूतों को नष्ट करेंगे लेकिन इस संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है कि चिदंबरम गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे.
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करेगा पाकिस्तान
मोहम्मद शाह कुरैशी ने कहा कि मनमोहन सिंह सिख समुदाय से आते हैं. हम उनको औपचारिक निमंत्रण भेजेंगे.
यूपी-बिहार में नहीं थम रहा बारिश का कहर: सौ से ज्यादा की मौत
बारिश की वजह से दोनों राज्यों में अभी तक कुल 113 लोगों की मौत की सूचना है. न्यूज एजेंसी Reuters के अनुसार उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से अभी तक 93 लोगों की मौत की खबर है.
ड्राइविंग लाइसेंस को अपडेट करने की क्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. इस नियम के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक ही रंग का हो जाएगा. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में माइक्रोचिप के अलावा क्यूआर कोड भी दिए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं