प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को संविधान को देश के वर्तमान और भविष्य का ‘मार्गदर्शक' करार दिया और कहा कि विकसित भारत में हर किसी को गुणवत्तापूर्ण और सम्मानजनक जीवन मिले, यह सामाजिक न्याय का बहुत बड़ा माध्यम है और संविधान की भावना भी.
भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उच्चतम न्यायालय के प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में संविधान दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में अपनी सरकार की ओर से आरंभ की गई कई कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख भी किया और कहा कि इनसे लोगों के जीवन पर बहुत सकारात्मक प्रभाव हो रहा है, देश की प्रगति को गति मिल रही है और संविधान की मूल भावना भी सशक्त हो रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जानते थे कि आजाद भारत और आजाद भारत के नागरिकों की ज़रूरतें और चुनौतियां बदलेंगी, इसलिए उन्होंने संविधान को महज कानून की एक किताब बनाकर नहीं छोड़ा बल्कि, इसे एक जीवंत निरंतर प्रवाहमान धारा बनाया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संविधान, हमारे वर्तमान और हमारे भविष्य का मार्गदर्शक है. बीते 75 वर्षों में देश के सामने जो भी चुनौतियां आई हैं, हमारे संविधान ने हर उस चुनौती का समाधान करने के लिए उचित मार्ग दिखाया है.'' प्रधानमंत्री ने आपातकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी संविधान ने लोकतंत्र के सामने आई इस चुनौती का भी सामना किया.
- उन्होंने कहा, ‘‘संविधान की वजह से ही आज जम्मू-कश्मीर में बाबासाहेब का संविधान पूरी तरह लागू हुआ है. आज वहां पहली बार संविधान दिवस मनाया गया है.''
- उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत परिवर्तन के इतने बड़े दौर से गुजर रहा है और ऐसे हम समय में भारत का संविधान ही हमें रास्ता दिखा रहा है. हमारे लिए ‘गाइडिंग लाइट' (मार्गदर्शक) बना हुआ है.''
उन्होंने कहा, ‘‘विकसित भारत का मतलब है जहां देश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण जीवन मिल सके, सम्मानजनक जीवन मिल सके. यह सामाजिक न्याय का भी बहुत बड़ा माध्यम है और यह संविधान की भी भावना है.''
- प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए बीते वर्षों में देश में लोगों के बीच आर्थिक और सामाजिक समानता लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
- इस क्रम में प्रधानमंत्री ने जनधन, आवास, मुफ्त गैस कनेक्शन, नल से जल जैसी योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि इनसे नागरिकों का जीवन आसान हुआ है और साथ ही संविधान की भावना भी सशक्त हुई है.
संविधान की मूल प्रति में भी मौजूद प्रभु श्री राम, माता सीता, भगवान हनुमान, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर और गुरु गोविंद सिंह के चित्र का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रतीक इन चित्रों को संविधान में इसलिए स्थान दिया गया, ताकि वह हमें मानवीय मूल्यों के प्रति सजग करते रहे. उन्होंने कहा, ‘‘यह मानवीय मूल्य आज के भारत की नीतियों और निर्णय का आधार है.'' उन्होंने कहा कि इसलिए नई न्याय संहिता लागू की गई है और दंड आधारित व्यवस्था अब न्याय आधारित व्यवस्था में बदल चुकी है.
सालों से अटकी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में 18 लाख करोड रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा करके उनके समक्ष मौजूद अड़चनों को दूर किया जा चुका है.
प्रधानमंत्री ने 1949 में संविधान सभा में 26 नवंबर को राजेंद्र प्रसाद के समापन भाषण का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि भारत को आज ईमानदार लोगों के एक समूह से ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, जो अपने हितों से आगे देश का हित रखेंगे. मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्र सर्वप्रथम की यही भावना भारत के संविधान को आने वाले कई कई सदियों तक जीवंत बनाए रखेगी.''
- अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान ने उन्हें जो काम दिया है, उसी मर्यादा में रहने का प्रयास करते हुए उन्होंने अपना संबोधन व्यक्त किया है और उन्होंने अतिक्रमण की कोई कोशिश नहीं की है.
- अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को भी नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
इस कार्यक्रम का आयोजन उच्चतम न्यायालय द्वारा किया गया था. इस अवसर पर भारत के प्रधान न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीश, केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा के अलावा कई अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं