"हमारा आचरण ऐसा न हो जिससे लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे" : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

Mahua Moitra Expulsion: बिरला ने कहा कि इस सदन की उच्च विशिष्टता बनाये रखना और संवर्द्धित करना इस सदन के सदस्य के रूप में सभी का सामूहिक और सर्वोच्च दायित्व है.

आज जिस विषय पर विचार किया जा रहा है वह हम सबके लिए पीड़ादायक है: लोकसभा अध्यक्ष

खास बातें

  • महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित
  • ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के निष्कासन की निंदा की
  • महुआ पर रिश्वत लेकर संसद में सवाल करने के आरोप
नई दिल्ली:

Mahua Moitra Expulsion: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की उच्च परम्पराओं को कायम रखने के लिए अपना अंत:करण शुद्ध रखने और आचरण में शुचिता रखने की शुक्रवार को सदस्यों से अपील की. बिरला ने ‘पैसे लेकर सवाल पूछने' के आरोपों का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आचार समिति के प्रतिवेदन पर सदन में चर्चा से पहले कहा, ‘‘आज जिस विषय पर विचार किया जा रहा है वह हम सबके लिए पीड़ादायक है, लेकिन कई बार ऐसा समय आता है, जब इस सभा को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर उचित निर्णय लेने होते हैं.''

उन्होंने कहा कि 75 वर्ष के भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सदन की उच्च परम्परा स्थापित हुई है और इसी की बदौलत भारतीय लोकतंत्र की विश्व में पहचान भी है.

अध्यक्ष ने कहा, ‘‘...ऐसे समय भी आए हैं कि हमने सदन की गरिमा और प्रतिष्ठा तथा उच्च मानदंडों को बनाये रखने के लिए उचित निर्णय भी किये हैं. इस सदन की मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्य ऐसे मूल सिद्धांत हैं, जिसमें किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जा सकता.''

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम शुद्ध अंत:करण और ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से इन सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करें. हम अपने आचरण में शुद्धता रखें, शुचिता रखें. हमारे व्यवहार से किसी को कोई कष्ट न हो. हमारे व्यवहार से हमारे कार्य पर कोई संदेह न हो. हमारा आचरण ऐसा न हो जिससे हमारे लोकतंत्र की उच्च मर्यादा और प्रतिष्ठा को कोई ठेस पहुंचे.''

बिरला ने कहा कि इस सदन की उच्च विशिष्टता बनाये रखना और संवर्द्धित करना इस सदन के सदस्य के रूप में सभी का सामूहिक और सर्वोच्च दायित्व है.

उन्होंने कहा कि जनता ने सदस्यों को इसलिए चुनकर भेजा है, कि वे उनकी अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर संके.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अध्यक्ष ने कहा कि सदन की गरिमा और मर्यादा को कायम रखने के लिए यदि कुछ कड़े फैसले लेने की जरूरत पड़ी तो लेने होंगे.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)