विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2014

मात्र नकारने से आतंकवाद के बारे में हमारी चिंताएं दूर नहीं होंगी : भारत का पाकिस्तान को जवाब

मात्र नकारने से आतंकवाद के बारे में हमारी चिंताएं दूर नहीं होंगी : भारत का पाकिस्तान को जवाब
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों पर पाकिस्तान के बयान पर कहा कि मात्र नकारने से आतंकवाद के बारे में हमारी चिंताएं दूर नहीं होंगी।

मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों की मूल चिंताओं पर साफ-साफ बोल रहे थे।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ परोक्ष जंग छेड़ने का आरोप लगाये जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने आज मोदी के बयानों को बेबुनियाद करार दिया और कहा कि दोनों देशों को आरोप-प्रत्यारोप में उलझने के बजाय मुद्दों को सुलझाने पर ध्यान देना चाहिए।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा, सर्वोच्च राजनीतिक स्तर पर भारत की तरफ से आरोपों की प्रेस में आई खबरें बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और खासतौर पर ऐसे समय में जब पाकिस्तान का नेतृत्व भारत के साथ अच्छे पड़ोसी के संबंध स्थापित करना चाहता है।

उन्होंने एक बयान में कहा, मई में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भारत यात्रा इसी भावना के साथ की गई थी और उसने द्विपक्षीय रिश्ते को नए सिरे से गति प्रदान की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत पाकिस्तान संबंध, नरेंद्र मोदी सरकार, सीमा पर गोलीबारी, युद्ध विराम उल्लंघन, Indo Pak Relations, Narendra Modi Government, Firing At LoC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com