विज्ञापन
This Article is From May 02, 2011

'लादेन के मरने से ही खत्म नहीं होगा आतंकवाद'

लखनऊ: प्रमुख मुस्लिम संगठनों और विद्वानों ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी हमले में मारे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिकी दावों पर शक जाहिर किया और कहा कि लादेन के मारे जाने मात्र से आतंकवाद का खात्मा नहीं होगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने लादेन की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्फ लादेन के खत्म होने से आतंकवाद न तो खत्म होगा और न ही कमजोर पड़ेगा। अभी लादेन मारा गया है, लेकिन अल कायदा और तालिबान का वजूद बाकी है। दुनिया से आतंकवाद के खात्मे की दुआ करते हुए उन्होंने आशंका जताई कि अल कायदा और तालिबान में दूसरी पंक्ति का नेतृत्व बाकी है और लादेन के मारे जाने की प्रतिक्रियास्वरूप वे अपनी आतंकवादी गतिविधियां बढ़ा सकते हैं। जव्वाद ने लादेन के मारे जाने के अमेरिका के दावों पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका का बयान भरोसे के काबिल नहीं है। अभी तो यह देखना होगा कि लादेन मारा भी गया है या नहीं? उन्होंने कहा कि मुसलमानों का बहुत बड़ा वर्ग लादेन को नापसंद करता है क्योंकि उसके इशारे पर हुए हमलों में हजारों मुसलमान भी मारे गए हैं। इस बीच, जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष कारी सैयद मोहम्मद उस्मान ने भी जव्वाद की इस बात से इत्तेफाक जाहिर करते हुए कहा कि अभी सूरत-ए-हाल पूरी तरह साफ होने दीजिए। पता नहीं लादेन मारा भी गया है या अभी जिंदा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लादेन, आतंकवाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com