प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
ऑनलाइन शापिंग का बढ़ता हुआ चलन बकरीद के त्यौहार पर भी नजर आ रहा है। क्विकर और olx जैसी ऑनलाइन शापिंग साइट्स पर बकरे बेचे और खरीदे जा रहे हैं। शुक्रवार को बकरीद मनाई जाएगी। बकरों से इस वक्त सभी मंडियां भरी हुई हैं। कुर्बानी के लिए सभी जानवर खरीदने मंडी आते हैं। पर इस बार इस चलन में कुछ बदलाव है।
सालों से इन मंडियों में इसी तरह से जानवर बेचे और खरीदे जा रहे हैं, पर इंटरनेट के चलते बदल रही दुनिया का असर इस त्यौहार पर भी है। बाज़ारों में आकर बकरे खरीदने की बजाय लोग इंटरनेट पर बकरे ऑर्डर कर रहे हैं। olx और क्विकर जैसी ऑनलाइन साइट्स पर सभी किस्म और कीमत के बकरे मिल रहे हैं। बिना बाजार जाए घर बैठे बकरे आर्डर किए जा रहे हैं। खरीददारों का कहना है कि यह एक अच्छा कांसेप्ट है। बकरे घर बैठे आर्डर किए जा सकते हैं।
सालों से इन मंडियों में इसी तरह से जानवर बेचे और खरीदे जा रहे हैं, पर इंटरनेट के चलते बदल रही दुनिया का असर इस त्यौहार पर भी है। बाज़ारों में आकर बकरे खरीदने की बजाय लोग इंटरनेट पर बकरे ऑर्डर कर रहे हैं। olx और क्विकर जैसी ऑनलाइन साइट्स पर सभी किस्म और कीमत के बकरे मिल रहे हैं। बिना बाजार जाए घर बैठे बकरे आर्डर किए जा रहे हैं। खरीददारों का कहना है कि यह एक अच्छा कांसेप्ट है। बकरे घर बैठे आर्डर किए जा सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं