विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2018

शोपियां में पुलिस टीम पर आंतकियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी ढेर

पुलिस ने जांच के लिए कार चालक को किया था रुकने का इशारा. इसके बाद ही आतंकवादियों ने शुरू की फायरिंग.

शोपियां में पुलिस टीम पर आंतकियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी ढेर
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार देर रात आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया. घटना में एक आतंकवादी सहित चार लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया है. पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश करने पर कार मे बैठे आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. 

यह भी पढ़ें: पाक हेलीकॉप्टर LoC के 300 मीटर करीब आया, नियम का किया उल्लंघन

आतंकवादियों की तरफ की गई गोलीबारी के जवाब में सुरक्षा बलों ने भी क्रास फायरिंग की, जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया. अधिकारी के अनुसार पुलिस को मारे गए आतंकवादी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है. घटना स्थल के आसपास की जांच के दौरान पुलिस को एक कार से तीन अन्य युवकों का भी शव मिला है.

यह भी पढ़ें: शोपियां में बैंक की कैश वैन पर आतंकियों ने की फायरिंग, 2 सुरक्षा गार्ड की मौत

जांच के दौरान पता चला है कि तीनों युवक आतंकी के सहयोगी थे और पुलिस फायरिंग में उनकी मौत हुई है. तीनों स्थानीय निवासी हैं और शोपियां के त्रेंज, पिंजूरा और इमाम साहिब क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

VIDEO: पाक हेलीकॉप्टर एलओसी के करीब आया.


वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस की जवाबी फायरिंग में मारे गए आतंकी की पहचान शाहिद अहमद डार के तौर पर हुई है जो कि शोपियां के जामनगरी का रहने वाला है. (विशेष इनपुट भाषा से)  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com