विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

वन रैंक वन पेंशन पर आंदोलन तेज़ होगा - पूर्व सैनिकों को अण्णा का भी समर्थन

वन रैंक वन पेंशन पर आंदोलन तेज़ होगा - पूर्व सैनिकों को अण्णा का भी समर्थन
वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिक भूख हड़ताल पर हैं।
नई दिल्ली: वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों की दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल को एक महीना हो गया है। लेकिन सरकार की तरफ से मांग नही माने जाने पर अब सैनिकों ने फैसला लिया है कि इस आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। इस बीच पूर्व सैनिक रहे समाजसेवी अण्णा हजारे ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। इस मुद्दे पर पूर्व सैनिकों की भूख हड़ताल देश के कई दूसरे हिस्सों में भी चल रही है ।  

सैनिकों ने तय किया है कि 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के मौके पर होने वाले सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा । यही नहीं जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं वहां मतदाताओं के बीच जाकर भारत सरकार के वादे तोड़ने की बात भी रखी जाएगी। अगले महीने पटना में पूर्वसैनिक महासंग्राम रैली करेंगे। आंदोलनकारी इस बात से ज्यादा नाराज़ है कि जब खुद पीएम मोदी, वन रैंक-वन पेंशन के पक्ष में है तो फिर सरकार इसे क्यूं नही लागू करती। कुछ नहीं तो कम से कम इसे लागू करने के लिए एक निश्चित तारीख का ऐलान ही कर दे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वन रैंक वन पेंशन, अन्ना हज़ारे, भारत सरकार, नरेंद्र मोदी, One Rank One Pension, Anna Hazare, Indian Government, Narendra Modi, Ex Army Men Protest, पूर्व सैनिकों का आंदोलन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com