प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबीर के आरोप में एक युवक की हत्या कर दी. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के जांगला गांव निवासी कमलेश का शव मठवाड़ा पुलिस शिविर के करीब मिला. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमलेश जांगला गांव के पंचायत सचिव के घर में वाचमैन के रूप में कार्य करता था. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कमलेश के शव के करीब से पर्चा भी बरामद किया है जिसमें नक्सलियों ने कमलेश पर पुलिस मुखबीर होने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: रायपुर : नक्सलियों ने सरपंच की धारदार हथियार से की हत्या
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कमलेश के पुलिस मुखबीर होने के आरोप को खारिज किया है. उन्होंने बताया कि इस घटना का कोई गवाह नहीं है. इसलिए यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कमलेश की हत्या के दौरान कितने नक्सली मौजूद थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: रायपुर : नक्सलियों ने सरपंच की धारदार हथियार से की हत्या
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कमलेश के पुलिस मुखबीर होने के आरोप को खारिज किया है. उन्होंने बताया कि इस घटना का कोई गवाह नहीं है. इसलिए यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कमलेश की हत्या के दौरान कितने नक्सली मौजूद थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं