केजरीवाल को 'बाहरी बताने' पर संजय सिंह ने डॉ हर्षवर्धन को 'प्रवासी विरोधी' बताया

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन को केजरीवाल को बाहरी कहने पर प्रवासी विरोधी बताया है.

केजरीवाल को 'बाहरी बताने' पर संजय सिंह ने डॉ हर्षवर्धन को 'प्रवासी विरोधी' बताया

संजय सिंह का हर्षवर्धन पर हमला

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन को केजरीवाल को बाहरी कहने पर प्रवासी विरोधी बताया है. संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा  "यह आपकी ओछी मानसिकता को जाहिर करता है यह आपकी प्रवासी विरोधी मानसिकता को जाहिर करता है अरविंद केजरीवाल जो यूपी में रहकर आए हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर लगातार 5 सालों से एक बेटा बनकर उनकी सेवा कर रहे हैं क्या वह दिल्ली का बेटा कहलाने के हकदार नहीं हैं यह मानसिकता है आपकी?'

दरअसल 28 जनवरी को दिल्ली के मादीपुर में एक सभा के दौरान पश्चिम दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया था. जिसके जवाब में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि 'दिल्ली वाले तय करें कि मैं उनका बेटा हूं भाई हूं या आतंकवादी हूं'

Delhi Polls 2020: चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा - अगर आतंकी मानते हो तो ही BJP को...

इसके बाद गुरुवार शाम दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ हर्षवर्धन ने अरविंद केजरीवाल के खुद को दिल्ली का बेटा बताने वाले बयान पर पर चुटकी लेते हुए कहा था ' कभी अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि मैं दिल्ली का बेटा हूं यह सारे मिलकर मुझे परेशान कर रहे हैं. पहले तो हमको यह समझ नहीं आता कि यह दिल्ली के बेटे कहां से हैं. मुझे तो यह पता है कि यह हरियाणा के हिसार में पैदा हुए और मुझे यह भी पता है कि रामलीला मैदान में जब अन्ना हजारे का आंदोलन चल रहा था तो गाजियाबाद से आंदोलन करने आते थे'

खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टर हर्षवर्धन की बात का ट्विटर पर जवाब दिया. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा "डॉक्टर साहिब, आपकी मुझसे नफ़रत है. आप मुझे गाली दीजिए. आप UP और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? भाजपा के लिए वो पराय हैं. पर वे हमारे तो दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं. हम दिल्ली वालों ने उनको सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: शाहीन बाग में रास्ता खोलने को लेकर दो खेमें में बंटे लोग