विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2022

गजब! यूपी चुनाव के लिए बुजुर्ग ने खरीदा नामांकन पत्र, 94वां चुनाव लड़ने की तैयारी

राजस्व विभाग के लिपिक रह चुके हस्नूराम आंबेडकरी (75) 1985 से अब तक 93 चुनाव लड़ और हार चुके हैं. उन्होंने बताया कि वह पहली बार फतेहपुर सीकरी से विधानसभा का चुनाव 1985 में लड़े और तीसरे स्थान पर रहे थे.

गजब! यूपी चुनाव के लिए बुजुर्ग ने खरीदा नामांकन पत्र, 94वां चुनाव लड़ने की तैयारी
आंबेडकरी ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान, प्रदेश विधानसभा, ग्राम पंचायत, विधान पार्षद, लोकसभा का चुनाव लड़ा है.
आगरा:

आगरा के पूर्व राजस्व कर्मचारी अपना 94 वां चुनाव लड़ने के लिये तैयार हैं और प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये उन्होंने शुक्रवार को नामाकंन पत्र खरीदा. राजस्व विभाग के लिपिक रह चुके हस्नूराम आंबेडकरी (75) 1985 से अब तक 93 चुनाव लड़ और हार चुके हैं. 1985 में वह पहली बार चुनाव लड़े थे. आंबेडकरी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने 1985 में अमीन की नौकरी छोड़ दी क्योंकि उन्हें फतेहपुर सीकरी से टिकट देने का वादा किया गया था. उन्होंने बताया कि जब समय आया तो पार्टी ने इससे इनकार कर दिया और उनका मजाक उड़ाया.

समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में कोरोना नियमों का उल्‍लंघन, 2500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR

उन्होंने बताया, ‘‘मैं नौकरी छोड़ चुका था, और पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया और यह कहकर मेरा मजाक उड़ाया कि मुझे एक भी वोट नहीं मिलेगा. मैने उन लोगों को एक संदेश देने के लिये निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने का मन बनाया. मैं पहली बार फतेहपुर सीकरी से विधानसभा का चुनाव पहली बार 1985 में लड़ा और तीसरे स्थान पर रहा था. तब से मैं हर चुनाव लड़ता हूं, यह जानते हुये भी कि मैं चुनाव हार जाऊंगा. मैं अब तक 93 चुनाव लड़ चुका हूं.''

'5 साल तक मलाई खाने...' : योगी के मंत्री ने विधायकों के BJP छोड़कर जाने के 2 मुख्य कारण बताए

आंबेडकरी ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान, प्रदेश विधानसभा, ग्राम पंचायत, विधान पार्षद, लोकसभा का चुनाव लड़ा है. उन्होंने बताया कि वह एक बार राष्ट्रपति चुनाव के लिये भी आवेदन करने गये थे लेकिन उन्हें अस्वीकार कर दिया गया. इस साल मैने आगरा ग्रामीण और खेरागढ़ के लिये पर्चा खरीदा है. मैं 100 वां चुनाव तक लडूंगा.''

स्वामी प्रसाद मौर्य समेत योगी सरकार के तीन मंत्री और 11 विधायक सपा में शामिल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com