विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2025

ओडिशा में बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जलाया, अब झुलसी पीड़िता को एयरलिफ्ट कर लाया गया दिल्ली एम्स

ओडिशा के पुरी में जिस 15 साल की नाबालिग को पेट्रोल डालकर जलाया गया था, अब वह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महिला को रविवार को दिल्‍ली के एम्‍स में भर्ती कराया गया है.

ओडिशा में बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जलाया, अब झुलसी पीड़िता को एयरलिफ्ट कर लाया गया दिल्ली एम्स
  • पुरी जिले के बलंगा में 15 साल की नाबालिग को तीन बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.
  • पीड़िता को गंभीर हालत में भुवनेश्वर से एयरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • नाबालिग महिला की हालत नाजुक है और उसे बर्न ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

ओडिशा के पुरी में जिस 15 साल की नाबालिग को पेट्रोल डालकर जलाया गया था, अब वह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महिला को रविवार को दिल्‍ली के एम्‍स में भर्ती कराया गया है. एक बयान के अनुसार महिला 75 फीसदी तक जल गई है और उसे भुवनेश्‍वर से एयर लिफ्ट करके दिल्‍ली लाया गया है. मरीज रविवार शाम 4:20 बजे AIIMS दिल्ली में भर्ती हुई है. 

ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर पीड़‍ित 

महिला को बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक के बर्न ICU में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार मरीज की हालत पर नजर रखे हुए है. ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) योगेश बहादुर खुरानिया ने रविवार को पुष्टि की कि पुरी जिले के बलंगा में तीन बदमाशों के एक नाबालिग लड़की को आग लगाने की चौंकाने वाली घटना की उच्च स्तरीय जांच चल रही है. 

कब हुई यह घटना 

यह भयावह घटना 19 जुलाई की सुबह हुई, जब नाबालिग लड़की पर तीन हमलावरों ने आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसने के बावजूद, पीड़िता पास के एक घर में शरण लेने में कामयाब रही. स्थानीय निवासियों ने उसे बचाया और पिपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बाद में उसे एम्स भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके एम्स दिल्ली ले जाया गया. 

सीएम ने दिया मदद का भरोसा 

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पीड़िता और उसके परिवार को पूर्ण समर्थन और मेडिकल सहायता का भरोसा दिलाया है. साथ ही उन्होंने भगवान जगन्नाथ से पीड़िता के जल्‍द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की. तत्परता दिखाते हुए, ओडिशा पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. एसआईटी को जांच में तेजी लाने और आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा के-9 यूनिट्स सहित वैज्ञानिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, जबकि वरिष्ठ अधिकारी लगातार मामले पर नजर रखे हुए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com