विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2024

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को विभाग आवंटित किए, गृह और वित्त विभाग अपने पास रखे

भाजपा ने ओडिशा में पहली बार अपनी सरकार बनाई है. ऐसे में जनता की उम्मीदों को पूरा करना उसके लिए सबसे पहली प्राथमिकता है. मोहन चरण माझी पर सभी की नजरें टिकी हैं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को विभाग आवंटित किए, गृह और वित्त विभाग अपने पास रखे
गृह, वित्त और कई अन्य विभागों को मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है.
भुवनेश्वर:

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के बीच विभागों का आवंटन कर दिया. उन्होंने गृह, वित्त और कई अन्य विभागों को अपने पास रखा है. राजभवन ने एक बयान में यह जानकारी दी. उपमुख्यमंत्री के. वी. सिंह देव को कृषि एवं किसान सशक्तीकरण तथा ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा गया है. एक अन्य उपमुख्यमंत्री पी. परिदा को महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति और पर्यटन विभाग सौंपा गया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता माझी ने 12 जून को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. अन्य विभाग जो मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे हैं, उनमें सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत, सूचना तथा जनसंपर्क, जल संसाधन शामिल हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश पुजारी को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है, जबकि किसान नेता रबी नारायण नाइक को ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल विभाग दिए गए हैं.

मुकेश महालिंग को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संसदीय कार्य, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग आवंटित किए गए. बयान में कहा गया है कि आदिवासी नेता नित्यानंद गोंड को स्कूल एवं जन शिक्षा, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तीकरण विभाग आवंटित किये गये हैं.

कृष्ण चंद्र पात्रा को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग दिए गए, जबकि पृथ्वीराज हरिचंदन को कानून, निर्माण और आबकारी जैसे विभाग दिये गये. इसके अनुसार विभूति भूषण जेना को इस्पात और खान के साथ-साथ वाणिज्य और परिवहन विभाग मिले, जबकि डॉ. कृष्ण चंद्र महापात्रा को आवास एवं शहरी विकास तथा सार्वजनिक उद्यम विभाग आवंटित किये गये.

राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) में से गणेश राम सिंह खुंटिया को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा विभाग दिए गए हैं, जबकि युवा इंजीनियर सूर्यवंशी सूरज को उच्च शिक्षा, खेल एंवा युवा, ओडिया भाषा साहित्य और संस्कृति विभाग आवंटित किये गये हैं.

प्रदीप बाल सामंत को सहकारिता, हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प मंत्री बनाया गया जबकि गोकुलानंद मल्लिक को मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास और एमएसएमई का प्रभार दिया गया. संपद चंद्रन स्वैन को उद्योग, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा जैसे विभाग आवंटित किये गये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com