पुलिस ने लेखिका बनस्मिता पति (Banasmita Pati) से पैसे मांगने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में ओड़िया अभिनेत्री मौसमी नायक (Mousumi Nayak) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कार्यालय ने एक बयान में कहा कि भुवनेश्वर में इन्फोसिटी पुलिस ने लेखिका की शिकायत के आधार पर 39 वर्षीय अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है.
मौसमी नायक ने पहले बनस्मिता पति के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि मौसमी नायक ने पहले इन्फोसिटी पुलिस में बनस्मिता पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि लेखिका ने उनके 5.08 लाख रुपये नहीं चुकाए हैं. इसके बाद, दोनों पक्षों का समझौता हो गया था और अभिनेत्री ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी.
पैसे वापस मिलने के बाद भी अभिनेत्री ने लेखिका के खिलाफ दिया बयान
पुलिस ने कहा कि लेखिका ने नायक को पैसे भी लौटा दिए और नायक ने आश्वासन दिया कि वह लेखिका की छवि खराब करने के लिए कोई कदम नहीं उठाएंगी. इसके आगे पुलिस ने बताया कि अपने पैसे वापस मिलने के बाद भी अभिनेत्री ने मीडिया में लेखिका और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ बयान दिए और उनके खिलाफ चंदका थाने में 'झूठा मामला' भी दर्ज कराया.
लेखिका और उनके परिवार को कथित तौर पर जान से मारने की दी धमकी
बयान में कहा गया है कि ओड़िया अभिनेत्री मौसमी नायक ने लेखिका और उनके परिवार के सदस्यों को मैसेज भेजकर कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने एक बयान में कहा गया है कि पूछताछ में अभिनेत्री ने जुर्म कबूल किया और फिर उन्हें भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं