विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2017

ओखी समुद्री तूफान : लक्षद्वीप और मालदीव तक नौसेना का बचाव और राहत अभियान जारी

लक्षद्वीप के बिस्सास दे पेड्रो इलाके में कुछ मछुआरों के बोट के साथ फंसे होने की सूचना मिली, सभी सुरक्षित मिले

ओखी समुद्री तूफान :  लक्षद्वीप और मालदीव तक  नौसेना का बचाव और राहत अभियान जारी
नौसेना का ओखी तूफान से प्रभावित लोगों के बचाव और राहत का अभियान जारी है.
नई दिल्ली: ओखी समुद्री तूफान के नौंवे दिन नौसेना का बचाव और राहत अभियान अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी, लक्षद्वीप और मिनिकयों समूह के इलाकों से लेकर मालदीव तक जारी है. इसकी वजह यह है कि मालदीव के इलाके में भारतीय मछुआरों के होने के संकेत मिले हैं.

मालदीव में तलाशी का काम आईएनएस मुम्बई को सौंपा गया है जो उस इलाके में रुटीन ऑपेरशनल ड्यूटी में तैनात होता है. इन युद्धपोत के अलावा निगरानी विमान पीएटआई को पता चला कि लक्षद्वीप के बिस्सास दे पेड्रो इलाके में कुछ मछुआरे बोट के साथ फंसे हैं.

युद्धपोत आईएनएस कल्पेनी को इस इलाके में जांच के लिए भेजा गया है. वहां पर उसने पता लगाया कि कि 21 बोट के साथ 180 मछुआरे फंसे हुए हैं. ओखी तूफान का इन पर कोई असर नही पड़ा है. अभी भी ये लोग इसी इलाके में मछली पकड़ना चाहते हैं.

VIDEO : कमजोर हुआ तूफान

आईएनएस जमुना ने कावारत्ती में करीब 14 हज़ार लीटर साफ पानी पहुंचाया. मिनिकयों द्वीप में हालात लगभग सामान्य हो चले हैं.  अब तक 8800 किलो अनाज, 7700 लीटर मिनरल वाटर, 25 टन फ्रेश वाटर और 1500 लोगों के लिए कपड़े पहुंचाए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com