विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

‘ओखी’ तूफान : नौसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बचाव कार्य में लगे हैं 10 युद्धपोत और एयरक्राफ्ट

समुद्री तूफान ओखी से निपटने के लिए नौसेना का रेस्क्यू ऑपेरशन दसवें दिन भी जारी रहा.

‘ओखी’ तूफान : नौसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बचाव कार्य में लगे हैं 10 युद्धपोत और एयरक्राफ्ट
नौसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन 10वें दिन भी जारी रहा
नई दिल्ली: समुद्री तूफान ओखी से निपटने के लिए नौसेना का रेस्क्यू ऑपेरशन दसवें दिन भी जारी रहा. दक्षिण-पूर्व अरब सागर, लक्ष्य द्वीप और मिनिकयों द्वीप समूह इलाके में नौसेना के दस युद्धपोत और सारे एयरक्राफ्ट राहत और बचाव अभियान में लगे हुए हैं. पिछले 72 घंटे के दौरान तलाशी अभियान मालदीव के तट तक बढ़ा दिया गया हैं. हालांकि, इस दौरान कोई भी वोट, मछुआरे या फिर कोई मृत शरीर नहीं मिला है. आईएनएस कल्पेनी 96 घंटे तलाशी अभियान के बाद कोच्चि लौट आया है. 

यह भी पढ़ें: गुजरात तट पहुंचने से पहले कमजोर पड़ा 'ओखी', खतरे की चेतावनी अब भी जारी

इस युद्धपोत ने लक्ष्य द्वीप समूह के उत्तर पश्चिम से लेकर कालीकट के तट तक गहन खोजी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. अब कोच्चि से लेकर कालीकट तक सामान्य रूप से मछली मारने का काम शुरू हो गया हैं.अब तक नौसेना ओखी के बाद तीन लाख 25 हजार स्क्वायर माइल्स इलाके में तलाशी अभियान चला चुकी है. धीरे-धीरे अब हालात बेहतर हो रहे हैं. 

VIDEO: तूफ़ान से अमित शाह-राहुल गांधी की रैलियां रद्द
बताया जा रहा है कि लक्ष्य द्वीप और मिनिकयों द्वीप इलाके में स्कूल भी खुल गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com