विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2017

AIADMK के दोनों धड़ों का विलय, पनीरसेल्वम बने डिप्टी सीएम

तमिलनाडु की राजनीति में लंबे समय से चल रहा गतिरोध आज सोमवार को AIADMK के दोनों धड़ों के विलय के साथ समाप्त हो गया.

AIADMK के दोनों धड़ों का विलय, पनीरसेल्वम बने डिप्टी सीएम
AIADMK के दोनों गुटों के विलय के साथ तमिलनाडु की राजनीति में पिछले कई महीनों से चल रहा गतिरोध खत्म हो गया
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और बागी नेताओं पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों का विलय हो गया.  इस विलय के साथ ही पनीरसेल्वम को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है. पनीरसेल्वम ने सोमवार की शाम उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली. उन्हें वित्त मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय सौंपा गया है.

सूत्रों के मुताबिक, पलानीस्वामी शशिकला को निकालने की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि विलय के दौरान ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई. संभव है कि पलानीस्वामी के नेतृत्व वाला धड़ा पार्टी प्रमुख वीके शशिकला के संबंध में कुछ घोषणा करें, क्योंकि पनीरसेल्वम समूह उन्हें पार्टी से निकालने जाने पर अड़ा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: शशिकला को जेल में मिलता है VVIP ट्रीटमेंट! CCTV फुटेज में खुलासा

गौरतलब है कि शशिकला जयललिता की लंबे समय तक दोस्त रहीं और उन्होंने दिसंबर में उनकी मौत के बाद पार्टी का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था. इस दौरान पनीरसेल्वम ने विद्रोह कर दिया. शशिकला की योजनाओं पर उस समय पानी फिर गया जब उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट द्वारा चार साल की सजा सुना दी गई. जेल जाने से पहले उन्होंने नए मुख्यमंत्री के तौर पलानीस्वामी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा दिया था.

VIDEO: AIADMK के दोनों धड़ों का विलय

मुख्यमंत्री का धड़ा पहले ही 10 अगस्त के अपने प्रस्ताव में पार्टी प्रमुख के भांजे और पार्टी के उपमहासचिव टीटीवी दिनाकरण को बाहर का रास्ता दिखाकर विलय का मंच तैयार कर चुका था. उधर, दिनाकरण के नेतृत्व वाले धड़े ने इसे ड्रामा बताते हुए इसका मजाक उड़ाया है. उनके समूह का कहना है कि उनके नेता के पास विलय के संबंध में लिये जाने वाले फैसले पर ‘रोक लगाने की क्षमता है.’
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com