नई दिल्ली:
दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को नर्सरी ऐडमिशन के मामले में डबल बेंच में सुनवाई हुई और कोर्ट ने सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगाने की याचिका पर अपना फ़ैसला बुधवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।
इससे पहले मामले में सिंगल बेंच ने अपना फैसला देते हुए उपराज्यपाल की गाइडलाइंस को निरस्त कर दिया था और स्कूलों को यह अधिकार दिया था कि वह अपने हिसाब से मानक तय कर लें, सिंगल बेंच के इस फ़ैसले को एक एनजीओ की ओर से डबल बेंच में चुनौती दी गई थी।
मामले में आने वाले फ़ैसले से 2015−16 में होने वाले दाखिलों पर असर पड़ सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं