विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2016

ज्यादा यात्रियों को जगह देने के लिए सभी ट्रेनों में आरएसी बर्थ की संख्या बढ़ेगी

ज्यादा यात्रियों को जगह देने के लिए सभी ट्रेनों में आरएसी बर्थ की संख्या बढ़ेगी
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: ज्यादा यात्रियों को जगह देने के लिए रेलवे ने सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) बर्थ की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रेलवे ने रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) के तौर पर निर्धारित बर्थ की संख्या संशोधित करने का निर्णय लिया है और इससे ट्रेन में अधिक यात्रियों को सवार होने का मौका मिलेगा. यह फैसला 17 जनवरी से लागू होगा.

(पढ़ें : रेलवे ने डिब्बों के डिजाइन के बारे में लोगों से सुझाव मांगे, 12 लाख रुपये के इनाम रखे)

फिलहाल, शयनयान कोच में पांच आरएसी बर्थ की व्यवस्था है, जिसकी संख्या बढ़ाकर सात करने का निर्णय लिया गया है, जिससे 10 की जगह 14 यात्रियों को जगह मिल सकती है.

आरएसी के तौर पर निर्धारित साइड लोअर बर्थ पर यात्रियों के बैठने का इंतजाम होता है और दो यात्री एक सीट पर बैठ सकते हैं. थर्ड एसी कोचों में केवल दो आरएसी बर्थ की व्यवस्था है, जिसकी संख्या बढ़ाकर चार की गई है, जिससे चार की जगह आठ यात्रियों को जगह मिलती है. 2 एसी कोचों में आरएसी बर्थ की संख्या मौजूदा दो बढ़ाकर तीन की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरएसी बर्थ, भारतीय रेलवे, ट्रेन रिजर्वेशन, रेलवे कोच, ट्रेन सीट, RAC Birth, Indian Railways, Train Reservation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com