पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि सोमवार को हरियाणा के नूंह में भड़के सांप्रदायिक हिंसा और दंगे से जुड़े 55 प्राथमिकी अब तक दर्ज किए गए हैं. साथ ही घटना के संबंध में 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आगे कहा कि हिंसा में मारे जाने वालों की संख्या 2 पुलिसकर्मी समेत 6 है. जबकि पूरी घटना में 88 लोग घायल हुए हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अब तक 55 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. वहीं, 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसक झड़प में 88 लोग घायल हुए हैं. जबकि घटना में मरने वालों की संख्या 6 है.
इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि उसने नूंह में हुई झड़प के बाद गुरुग्राम और आसपास के जिलों में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 27 प्राथमिकी दर्ज की है और 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गुरुग्राम के सहायक पुलिस कमिश्नर वरुण कुमार दहिया ने बताया कि हमने गुरुग्राम में हाल ही में हुई हिंसा के संबंध में 27 एफआईआर दर्ज की हैं और 38 लोगों को गिरफ्तार किया है. हमने 60 लोगों को निवारक हिरासत में भी लिया है."
गौरतलब है कि सोमवार को नूंह में दो गुटों के बीच धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसक झड़प हो गई थी. इस दौरान दो होमगार्ड जवान की गोली लगने के कारण मौत हो गई थी और करीब दर्जन भर पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
हिंसा के पीछे बड़ी साजिश का आरोप लगाते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, "दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.जो भी इस हिंसा का मास्टरमाइंड है उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. दंगाइयों को सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान करने का हरजाना भरना पड़ेगा."
गृह मंत्री ने आगे बताया, "मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करूंगा. शांति सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के जवान और केंद्रीय अर्धसैनिक बल पर्याप्त संख्या में तैनात हैं. स्थिति नियंत्रण में है."
विज ने कहा, "मैं लोगों से यह भी अनुरोध करूंगा कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने से बचें. हमने एक जांच समिति बनाई है, जो सोशल मीडिया पर हर गतिविधि पर नजर रख रही है. मामले की गहन जांच की जा रही है."
यह भी पढ़ें -
-- मणिपुर मंत्रिमंडल ने राज्यपाल से 21 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाने की सिफारिश की
-- आम चुनाव में उम्मीदवारी के लिए आयु सीमा 25 साल से घटाकर 18 साल करने का सुझाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं