विज्ञापन

स्टेशन पर NRI से व्हीलचेयर के लिए चार्ज किए 10,000 रुपए, रेलवे ने किया लाइसेंस रद्द

हजरत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एक रेलवे के लाइसेंसी पोर्टर द्वारा द्वारा एनआरआई यात्री को व्हीलचेयर से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के एवज में 10 हजार रुपये लेने का मामला सामने आया है.

स्टेशन पर NRI से व्हीलचेयर के लिए चार्ज किए 10,000 रुपए, रेलवे ने किया लाइसेंस रद्द
नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे यात्रियों को स्टेशन पर कई तरह की सुविधाएं प्रदान करती हैं, जिनमें एक व्हीलचेयर की भी व्यवस्था है. यदि कोई यात्री चलने में असक्षम हो तो ऐसे लोग व्हीलचेयर की सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए यात्री को चार्ज देना पड़ता है. हरेक स्टेशन पर चार्ज लिस्ट लगी होती है. खैर, दिल्ली स्थिति हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एक लाइसेंसी पोर्टर ने एक एनआरआई से 10 हजार रुपये ऐंठ लिए. जब इसकी शिकायत रेलवे से की गई तो एक्शन लेते हुए रेलवे ने लाइसेंस ही रद्द कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

हजरत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एक रेलवे के लाइसेंसी पोर्टर द्वारा द्वारा एनआरआई यात्री को व्हीलचेयर से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के एवज में 10 हजार रुपये लेने का मामला आने के तुरंत बाद मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी लाइसेंसी पोर्टर (कुली) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

दिल्ली मंडल ने कड़ी प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई करते हुए उसका बिल्ला वापस ले लिया गया है. इसके अलावा मामले में हस्तक्षेप करके यात्री को 90% राशि वापस करवा दी गई है.

यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

रेलवे प्रशासन यात्री हित को सर्वोपरि मानता है और ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा.  रेलवे प्रशासन  ऐसी घटनाओं के प्रति शून्य सहिष्णुता की पालिसी रखता है.मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली मंडल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस तरह की घटनाएं रेलवे की छवि को धूमिल करती हैं और यात्रियों के विश्वास को कमजोर करती हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे मामलों में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रेलवे प्रशासन सभी यात्रियों से अपील करता है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े तो तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com