विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2012

दिल्ली में बस में लड़की से छेड़छाड़, आरोपी 12 दिन की न्यायिक हिरासत में

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार रात एक क्लस्टर बस में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दो अन्य को हिरासत में लिया है। बाराखंभा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह बस ख्याला से लाजपत नगर जा रही थी और मंडी हाउस के नजदीक नाबालिग लड़की से बस में छेड़छाड़ हुई। एक चश्मदीद का कहना है कि उन्होंने नाबालिग लड़की को बस में रोते देखा और फिर बस का पीछा किया।

दिल्ली के परविहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने बताया कि बस के ड्राइवर और दो कंडक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बस के मालिक पर क्या कार्रवाई हो सकती है, इस पर भी गौर किया जा रहा है। मुख्य आरोपी को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में छेड़छाड़, बस में छेड़छाड़, नाबालिग से छेड़खानी, Delhi Girl Molested, Girl Molested In Bus