विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2014

अब बरेली में हैवानियत : युवती की गैंगरेप के बाद तेजाब पिलाकर, गला घोंटकर हत्या

अब बरेली में हैवानियत : युवती की गैंगरेप के बाद तेजाब पिलाकर, गला घोंटकर हत्या
पुलिसकर्मियों का प्रतीकात्मक चित्र
बरेली:

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो चचेरी बहनों के साथ गैंगरेप के बाद फांसी पर लटकाए जाने की वारदात को लेकर मचा बवाल अभी थमा भी नहीं है कि अब बदायूं से सटे बरेली जिले में भी कमोबेश ऐसी ही वारदात में 22-वर्षीय एक युवती की सामूहिक बलात्कार के बाद तेजाब पिलाकर और गला घोंटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जे रविन्द्र गौड़ ने बताया कि बहेड़ी क्षेत्र के ऐंठपुरा गांव के खेतों में शनिवार की रात को 22 साल की एक अज्ञात लड़की का शव बरामद किया गया था। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में उसके साथ हद दर्जे की दरिंदगी की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के साथ न सिर्फ सामूहिक बलात्कार किया गया, बल्कि उसे जबरन तेजाब पिलाया गया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा भी तेजाब और पेट्रोल से जला दिया गया। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

एसएसपी ने बताया कि प्रारम्भिक सुरागों से महसूस होता है कि वह लड़की उत्तराखण्ड की थी, इसीलिए जांच के लिए एक टीम उत्तराखंड भी भेजी गई है। उन्होंने बताया कि मौके से पेट्रोल की केन तथा बियर की बोतल बरामद की गई है, जिससे लगता है कि लड़की को हत्या के इरादे से ही मौके पर लाया गया था। बहरहाल, पुलिस 'आनर किलिंग' और 'देह व्यापार' की आशंका के कोण से भी मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बरेली गैंगरेप, बरेली में सामूहिक बलात्कार, तेजाब पिलाकर हत्या, उत्तर प्रदेश में गैंगरेप, बहेड़ी गैंगरेप, Bareilly Gangrape, Forced To Drink Acid, UP Gangrape, Bahedi Gangrape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com